Bidhuri’s statement heats up Delhi’s politics, will make Kalkaji’s roads look like Priyanka’s cheeks@SBharat

Ramesh Bidhuri: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी ने सख्त आपत्ति जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से लेकर अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा करने के साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इस अपमान का बदला लेंगी.” वहीं दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “एक महिला मुख्यमंत्री के लिए इतनी घटिया भाषा. बीजेपी वालों कुछ तो शर्म करो. जिस मंच से आज प्रधानमंत्री ने भाषण दिया, उसी मंच से उनकी पार्टी के लोग दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गालियां दे रहे थे. रमेश बिधूड़ी के शब्द बीजेपी की महिला विरोधी सोच का प्रतिबिंब हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *