Vegetable Price Hike टमाटर,अदरक,लहसुनऔर मिर्च से भरे गिफ्ट बास्केट लेकर कांग्रेस की PressConference

देशभर में महंगाई जमकर तांडव मचा रही है. टमाटर, अदरक, धनिया के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो थोक में 50 से 750 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं कई शहरों में हरी मिर्च 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है. टमाटर की बात करें तो देश के तमाम शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो से ऊपर बना हुआ है. कुछ शहरों में तो भाव 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में टमाटर का थोक भाव 60-70 और खुदरा भाव 100-150 रुपये किलो बना हुआ है. दरअसल, बारिश के कारण फसल खराब होने और सप्लाई में दिक्कत से दिल्ली-NCR में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *