Tomoto Price Hike: दिल्ली टु मुंबई टमाटर लाल, कीमतों में भारी उछाल

टमाटर के बढ़ते हुए दाम कई दिनों से खबरों में हैं पर अब और सब्जियां भी महंगाई का झटका दे रही हैं. देश के कई राज्यों में आम से लेकर खास सब्जियों के दाम बेतहाशा महंगे हो चुके हैं और आम जनता को समझ नहीं आ रहा है कि इस महंगाई के करेंट को कैसे झेला जाए. कई राज्यों में रोजाना वाली सब्जियां भी इतने ज्यादा दामों पर मिल रही हैं कि लोगों के लिए खाना बनाना एक समस्या हो गया कि बनाएं तो कौनसी सब्जी- जो बजट को ना बिगाड़े.S.BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *