Swati Maliwal Case: Swati Maliwal’s statement on the beating incident, – ‘I had gone to meet the CM’s residence, only then

Swati Maliwal Case: पिटाई कांड पर स्वाति मालीवाल का बयान, – ‘मैं सीएम आवास मिलने गई थी, इतने में ही #swatimaliwal#sbharat#hindinews#pmmodi#arvindkejriwal#aap आप आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पहली बार इंटरव्यू दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब सीएम से मिलने उनके आवास पर गई थीं. वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया. उसी समय बिभव कुमार वहां पर आते हैं. उन्होंने हाथ छोड़ दिया. उन्होंने सात आठ थप्पड़ जोड़ से मारे. जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया. मुझे नीचे घसीट दिया. कोई मदद के लिए नहीं आया- स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरा सिर टेबल से टकरा गया. मैं नीचे गिरी. फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया. मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.” भावुक हुईं स्वाति मालीवाल आप सांसद ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा. मेरे करियर का क्या होगा. मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे. मैंने सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े रहो…आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती.” हर दिन बोला जाता है कि मैं बीजेपी की एजेंट हूं’ स्वाति मालीवाल ने कहा, “पूरी पार्टी को मेरे खिलाफ उतारा गया है. हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है. हर दिन बोला जाता है कि मैं बीजेपी की एजेंट हूं. नौ साल से तो मैं पब्लिक लाइफ में हूं. उससे पहले मैं 2006 के काम कर रही हूं. मैं 2015 से तो सबसे सामने काम कर रही हूं. मैंने कितने बड़े-बड़े मुद्दे इस देश में बिना डरे उठाए हैं. हर पार्टी जहां पर मुझे गलत लगा मैंने एक्शन लिया है. तो आज मैं बीजेपी की एजेंट बन गई?” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जिस दिन तक मैंने शिकायत दर्ज की उस दिन तक मैं लेडी सिंघम थी, मैं इस देश में महिलाओं में सबसे मुखर आवाज थी? लेकिन जैसे ही मैंने ही मैंने शिकायत दर्ज की तो मैं बीजेपी की एजेंट बन गई. ये बोला जा रहा है कि बीजेपी ने मुझे डराया.”S.BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *