Sheesh Mahal worth crores, CAG report exposes ‘dark deeds’ of Kejriwal @SBharat

करोड़ों का शीश महल, CAG रिपोर्ट ने केजरीवाल के ‘काले कारनामों’ को किया उजागर @SBharat #delhielection #ajayrajput #latestnews #hindinews #sbharat #sakriyabharat #arvindkejriwal #pmmodi #congress ने सोमवार को नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व आवास ‘शीश महल’ के नवीनीकरण में ‘बड़ा घोटाला’ हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कैग की रिपोर्ट एक बड़ा मुद्दा होगी। लयहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर खर्च की गई राशि की तुलना में विज्ञापनों पर कहीं अधिक खर्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *