Shahdara Double Murder News: दिल्ली में शाहदरा इलाके में दिवाली की रात को चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 40 वर्षीय आकाश शर्मा अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर गली में पटाखे जला रहे थे. तभी हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आते है, इनमें से एक आकाश शर्मा के पैर छूता है और दूसरा वहीं खड़ा रहता है.कुछ सेकंड के बाद जैसे ही आकाश पटाखे को आग लगाकर घर के अंदर जाने के लिए मुड़ते हैं, वैसे ही शूटर पीछे से उन्हें गोली मार देता है. इस दौरान आकाश के अलावा उनका बेटा भी घायल हो जाता है. वहीं जब उनका भतीजा ऋषभ हमलावरों का पीछा करता है तो उसे भी गोली मार दी जाती है. हमलावर करीब पांच राउंड फायरिंग करते हैं. इससे आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई. वहीं शर्मा का बेटा कृष घायल हो गया.