PM Modi Madhya Pradesh Visit: आदिवासी गांव में लगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चौपाल SBharat

प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हो रहा है. वो शहडोल के लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं.मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है.वहीं तीन महीने में वे तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वो 27 जून को भोपाल आए थे. उन्होंने अप्रैल में भोपाल और रीवा का दौरा किया था. शहडोल मध्य प्रदेश का आदिवासी बहुल जिला है. चुनावी साल में बीजेपी आदिवासियों को साधने की हर कोशिश कर रही है.वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस (24 जून) पर 22 जून से 27 जून तक 6 गौरव यात्रा निकाली गईं.पीएम नरेंद्र मोदी आज इन्हीं गौरव यात्राओं का समापन करेंगे. इस दौरान वो आदिवासी रंग में रंगे नजर आएंगे. वो आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठ कर कोदो भात-कुटकी खीर खाएंगे.इसके बाद वो खाट पर बैठकर आदिवासियों के साथ संवाद भी करेंगे.इसके अलावा वो जनजातीय समुदाय, फुटबॉल क्रांति के खिलाड़ियों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों और अन्य लोगों से भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *