PM Modi का चुनाव से पहले नया नारा,”मैं हूं मोदी का परिवार’ SBharat

PM Modi on INDIA Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (4 मार्च, 2024) को भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के इंड‍िया गठबंधन पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने गठबंधन पर उनके परिवार पर निजी हमले करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के आद‍िलाबाद में जनसमूह को संबोध‍ित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं जब इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है. पीएम मोदी ने रव‍िवार (3 मार्च, 2024) को आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पर‍िवारवाद को लेकर क‍िए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा क‍ि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है.लालू यादव के तंज का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं  सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा. इंड‍िया गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव का नाम ना लेते हुए यह भी कहा क‍ि मैंने जब इनके परिवारवाद पर सवाल उठाया तो इन्‍होंने बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं. मेरी पल पल की खबर देश रखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है. हमारे लिए विकास का मतलब गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास है. इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है. विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. आज आदिलाबाद की धरती तेलंगाना ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए कई विकासधाराओं की गवाह बन रही है. आज 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मुझे यहां मिला है. 56 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के ये प्रोजेक्ट तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगे. कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *