Narela Cylinder Blast : सिलेंडर बलास्ट से हिल गया नरेला, मचा हड़कंप, 6 घायल @Sakriya.Bharat

Narela LPG cylinder explosion: नरेला के मुख्य बवाना रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास इमारत की दूसरी मंजिल में शुक्रवार सुबह धमाके के बाद सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि धमाका एलपीजी सिलिंडर में हुआ।धमाके के बाद मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। इनमें कुछ लोग झुलस गए और कुछ सिर में चोटें भी आईं हैं। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *