Manmohan Singh Memorial : मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर क्यों छिड़ा विवाद ? @SBharat #manmohansingh #manmohansinghmemorial #sharmisthamukarjee #sbharat #ajayrajput #hindinews #latestnews #sakriyabharat #pmmodi कांग्रेस ने जाते जाते किया अपमान मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर छिड़ा विवाद Manmohan Singh Funeral Dispute: दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस समेत दूसरी कई पार्टियों के नेताओं ने इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि मनमोहन सिंह के लिए अलग से स्मारक स्थल आवंटित न करके, मोदी सरकार ने सिख समुदाय के इकलौते प्रधानमंत्री का अनादर किया है. इस विवाद में आम आदमी पार्टी (AAP) भी शामिल हो गई है, जिसने सरकार के निर्णय पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जैसे व्यक्तित्व के लिए निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करना उचित नहीं था.