LPG Price Update: कम हुए एलपीजी के दाम, इन ग्राहकों को हर सिलेंडर पर मिली 40 रुपये की राहत SBharat

S.BHARAT336 subscribersAnalyticsEdit video

LikeCommercial LPG Price Update: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार की सुबह-सुबह एलपीजी सिलेंडरों के दाम करने की जानकारी दी. कम कीमतें आज से लागू हो गई हैं… एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को आज सुबह एक अच्छी खबर मिली है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. इसके बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को अब हर सिलेंडर पर करीब 40-40 रुपये का फायदा होने वाला है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मामले में दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अपडेट के अनुसार, सरकारी तेल विपणन कंपनियों यानी ओएमसी ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कटौती की है. तेल विपणन कंपनियों ने बताया है कि कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 22 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं. इसका मतलब हुआ कि देश के सभी प्रमुख शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से कम हो गए हैं. चारों महानगरों में नई कीमतें आज कीमतों में किए गए बदलाव के बाद सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर मुंबई में मिल रहा है, जबकि चेन्नई के ग्राहकों को सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी. चारों महानगरों में एलपीजी के दाम सबसे कम मुंबई में और सबसे ज्यादा चेन्नई में हैं. कटौती के बाद जहां मुंबई में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव 1,710 रुपये पर आ गया है, वहीं चेन्नई में प्रभावी कीमत 1,929 रुपये रह गई है. इसी तरह दिल्ली में अब कीमत 1,757 रुपये और कोलकाता में 1,868.50 रुपये रह गई है. 3 महीने में इतना बढ़ा था भाव इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे थे. पिछले 3 महीने में इनके दाम 3 बार बढ़ाए जा चुके थे और उस दौरान कीमतें करीब 320 रुपये से ऊपर गई थीं. आखिरी बार इस महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 21-21 रुपये बढ़ाए गए थे. उससे पहले नवंबर महीने में इनके दाम में 101 रुपये की और अक्टूबर में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी. S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन। धन्यवाद 🙏 S.Bharat के साथ देखी देश विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें । Watch the latest Hindi News Live on the World’s Most Subscribed News on YouTube. #SBharat #sbharat #SakriyaBharat #sakriybhrat #HindiNews #LatestNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *