I Love Manish Sisodia Banner put up at the gate of Delhi Government School, created ruckus

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली सरकार के एक स्कूल के गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' (I love Manish Sisodia) बैनर लगाने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शनिवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park ) में स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार सुबह बैनर लगाए जाने का विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं के आरोप में पिछले रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. विपक्ष की ओर से गड़बड़ी के आरोपों के बीच नीति को वापस ले लिया गया था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से मामले में दखल देने से इनकार के बाद सिसोदिया ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. राष्ट्रीय राजधानी में एक ट्रायल कोर्ट के समक्ष सिसोदिया की ओर से दायर नई जमानत याचिका में कहा गया है कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि मामले में सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने  आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम जांच में सहयोग कर रहे थे और सीबीआई की ओर से बुलाए जाने पर वह पेश हुए थे. इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. सिसोदिया ने अपनी याचिका में आगे कहा कि वह डिप्टी सीएम के महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर हैं और समाज में उनकी इज्जत है.
वीडियो देखने के बाद Like,  Share &  Comment करना न भूले। साथ ही चैनल को Subscribe करे। और साथ ही  Bell Icon दबाना ना भूलें Thank You 🙏
Dr. Sumit Rajput
Political Editor
Ajay Rajput
Founder Editor 
Raj Kumar Chauhan 
Editor
+91-9899269398  Email :info@sakriyabharat.com
Website: https//sakriyabharat.com