Farmers protest: सिंघु-गाजीपुर बॉर्डर के बाद टिकरी बॉर्डर की किलेबंदी,अन्नदाता को कोन उकसाता,

Kisan Andolan Delhi: केंद्र सरकार की किसान नेताओं के साथ एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ता विफल रहने के बाद मंगलवार से दिल्ली चलो मार्च जारी है. यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसानों के दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस की किलेबंदी को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश के दौरान कार्रवाई से यह आंदोलन अब और उग्र हो गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के बाद दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किलेबंदी का काम शुरू कर दिया है. हरियाणा-पंजाब सीमा स्थित अंबाला के शंभू बॉर्डर पर की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सतर्कता एजेंसियों ने दिल्ली की किलेबंदी का काम पहले से भी ज्यादा तेज कर दिया है. अभी तक दिल्ली पुलिस का जोर सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर था, शंभू बॉर्डर पर कोहराम मचने के बाद ब दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर की किलेबंदी करने में जुटी है. रातोरात टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट और कंटीले तारों की दीवार खड़ी कर दी है. इसको लेकर जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसानों के विरोध के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का काम जारी है. दिल्ली की सीमा को मजबूत बनाने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट स्लैब के बीच अधिक कंक्रीट डाला जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *