Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

Bareilly Violence News: इस मामले को लेकर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मौलाना तौकीर रजा द्वारा जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी का एलान किया गया था. Bareilly Violence Maulana Tauqeer Raza मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में उतरे लोग UP News: बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौलाना तौकीर राजा वापस लौटे और मोदी सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जमकर बरसे. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तौकीर रजा की पुलिस के आला अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई. वहीं इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें उपद्रवियों के कई वीडियो भी सामने आई हैं. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के शाहमतगंज में लोगों ने जमकर हंगामा किया. तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान बरेली में हजारों की भीड़ जमा हो गई और जमकर नारेबाजी हुई. तौकीर रजा ने पुलिस प्रशासन को खुलेआम धमकी दी और कहा वो कानून को नहीं मानते. तौकीर रजा ने पहले से ही जेल भरो आंदोलन की चेतवानी दी और फिर हजारों लोग तौकीर रजा के समर्थन में आ गए. हर तरफ भड़काऊ नारेबाजी होती रही, तौकीर रजा ने खुलेआम कहा की उत्तराखंड में सीएम धामी ने बुलडोजर चलवाया लेकिन अब बुलडोजर नही चलने देंगे. हम अपनी सुरक्षा करना जानते हैं और ऐसे लोगों की जान ले लेंगे. दुकानों पर हुआ पथराव बरेली में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया और नारेबाजी के साथ लोगों और दुकानों पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. फूलों की दुकानें और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. दहशत में व्यापारियों ने श्यामगंज मार्केट बंद कर दिया. पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा. मौके पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटना की जानकारी ली और उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. श्यामगंज के पास तीन लड़कों से हुई मारपीट वहीं इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मौलाना तौकीर रजा द्वारा जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी का एलान किया गया था. यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है, थाना क्षेत्र बारादरी में श्यामगंज के पास कुछ अराजकतत्ंवो द्वारा तीन लड़कों से मारपीट की गई, जिसमें दो लडकों को मामूली चोट आयी है. अराजकतत्वो की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और फोर्स को तैनात किया गया है. देश की अदालत और पीएम को कहे अपशब्द इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा विरोध के बहाने लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. मत भूलिए कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, राजेश अग्रवाल ने कहा कि मौलाना ने देश की अदालत और माननीय प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे हैं, प्रशासन क्या कर रहा है.

Transcript

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *