‘AAP कट्टर गुंडों की पार्टी’, आप विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, Gorev Bhatiya @Sakriya.Bharat #nareshbaliyan #delhipolice #sbharat #hindinews #ajayrajput #sakriyabharat #latestnews #arvindkejriwal #cmyogi #pmmodi #aap बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ बातचीत करने और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आप विधायक नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया गया है। बीजेपी का कहना है कि नरेश बालियान का गैंगस्टर से संबंध है और वो वसूली गैंग चलाते हैं। बीजेपी ने हवाला के जरिए पैसों की लेनदेन का भी आरोप लगाया है। बीजेपी ने नरेश बालियान पर कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी ने और क्या कहा? बीजेपी ने कहा कि धमकाकर वसूली की जा रही है। गैंगस्टर AAP का समर्थन करते हैं। AAP के नेता वसूली गैंग के साथ हैं। केजरीवाल को अपना पक्ष रखना चाहिए। AAP गुंडों की पार्टी बन चुकी है। दिल्ली की जनता AAP सरकार से त्रस्त है। कट्टर बेईमान पार्टी अब कट्टर गुंडों की पार्टी है।