Baby care Center Fire: 7 children died in the fire, crying parents narrated their ordeal.
Baby care Centre Fire : अग्निकांड में 7 बच्चों की मौत, रोते -बिलखते माता-पिता ने सुनाई आपबीती, SBharat #babycarecentrefire #delhifirenews #vivekvihar #babycasecentre #firebreakoutinbabycarecentre #latestnews #sbharat #hindinews #arvindkejriwal #bjp Delhi Children Hospital Fire: दिल्ली में बच्चों के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में शनिवार (25 मई) को देर रात आग लगने से सात नवजात मासूमों की मौत हो गई है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से सात ने दम तोड़ दिया. वहीं पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक वेंटिलेटर पर है. वहीं इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने आखों देखा हाल बताया. बच्चों को बचाने वाले अंकित बंसत ने बताया कि बहुत ज्यादा आग थी. 100 मीटर तक कोई जा नहीं सकता था. नर्स बैक साइड वाले गेट से निकल रहीं थी. उन्होंने बताया था कि 11 बच्चे हैं. हमने बच्चों को निकाला. कुछ लोग बच्चों को अपनी गाड़ियों में लेकर गए. एंबुलेंस में बच्चों को दूसरे हॉस्पिटल भेज दिया. शुरू के 3-4 बच्चे तो ठीक थे, लेकिन बाद के बच्चे धुएं के कारण काले हो गए थे. उन्हें ज्यादा दिक्कत आई थी. उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने की आवाज बाहर तक सुनाई दी थी.