‘गले में टायर बांध सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया…कांग्रेस की छतरी तले खड़ा हर दल गुनहगार’ PM Modi #loksabhaelection2024 #narendermodi #pmmodi #delhibjp #sbharat #sakriyabharat #hindinews #letestnews #ajayrajput PM Modi Rally in Delhi: चुनावी समर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में 400 सीटों का लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार (22 मई) को दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने 1984 में हुए सिख दंगे का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, “इंडिया गठबंधन वालों जवाब दो… इसी दिल्ली में गले में टायर बांधकर हमारे सिख भाई-बहनों को जिंदा जलाया गया था, ये गुनाह किसका था? आज कांग्रेस की छतरी के नीचे खड़ा हर दल सिख दंगे का गुनहगार है. ये मोदी है जो सिख दंगे के पीड़ितों को न्याय दिला रहा है.” S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन। धन्यवाद 🙏