UP Board Result 2024: 97.6 % अंक लाकर बागपत के विष्णु बना सेकेंड टॉपर, डॉक्टर बनने का सपना #upboardresult2024 #upboardexam2024 #upboardresult #VishnuChaudhary #sbharat #pmmodi #hindinews #latestnews #ajayrajput विष्णु आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं. उनकी इस सफलता के पूरे जिले में खुशी का माहौल है. विष्णु चौधरी ने 500 में से 488 अंक के साथ 12वीं की परीक्षा में 97.6 फीसद अंक हासिल किये हैं.शनिवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया. वहीं बागपत के विष्णु चौधरी ने 12वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विष्णु चौधरी ने 500 में से 488 अंक के साथ 12वीं की परीक्षा में 97.6 फीसद अंक हासिल किये हैं. उन्होंने करीब 15 से 16 घंटे की डेली पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन अपने माता-पिता को दिया है. विष्णु चौधरी का कहना है कि उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके चलते यह सफलता प्राप्त हुई है. विष्णु आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं. उनकी इस सफलता के पूरे जिले में खुशी का माहौल है. वहीं,विष्णु चौधरी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विष्णु चौधरी का कहना है कि वह लगातार अपने माता-पिता के देखे गए सपने को पूरा करना चाहते थे. उनके माता-पिता ने अपने बच्चे का प्रत्येक क्लास में सबसे अधिक नंबर लाने का सपना देखा था.