5 सितंबर को बाबा रामदेव का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा. हिन्दू समाज में “बाबा रामदेव” एवं मुस्लिम समाज “रामसा पीर”(Ramsapir) के नाम से पूजे जाते हैं. बाबा रामदेव को कृष्ण भगवान का अवतार माना जाता है. उनकी अवतरण तिथि भाद्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीय को रामदेवरा मेला (Ramdevra mela 2024) 5 सितंबर को शुरू होगा.रामदेव जयंती राजस्थान के हिंदू लोक देवता रामदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है । चौदहवीं शताब्दी के शासक रामदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। यह भी माना जाता है कि उनके पास चमत्कारी शक्ति