मुंबई: मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शायना एनसी के प्रति सांसद अरविंद सावंत की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। शायना ने सांसद की टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक और महिला सम्मान के खिलाफ बताते हुए नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया। शायना एनसी ने शुक्रवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की।मुंबादेवी सीट से महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कांग्रेस नेता अमीन पटेल के प्रचार के दौरान अरविंद सावंत ने पटेल को ‘ओरिजिनल माल’ बताते हुए कहा कि यहां ‘इम्पोर्टेड माल’ नहीं चलता है। उनके इस बयान पर शायना एनसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब देते हुए लिखा- महिला हूं, माल नहीं। शायना ने सावंत पर आरोप लगाया कि वह वरिष्ठ नेता होने के बावजूद महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानते हैं। यह बड़े ही शर्म की बात है