सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली, पानी और दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर के निर्माण में पैसा बचाकर लगता है. सीएम ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली पानी दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर निर्माण में पैसा बचाकर आपके लिए लगाते हैं. दिल्ली अकेला शहर है जहां PWD ईमानदार है, नहीं तो बाकी सब जगह सब जानते हैं कि PWD मतलब भ्रष्टाचार. ये जितनी अड़चन डाल लें, स्पीड जरूर कम हो जाएगी, लेकिन आपके काम नहीं रुकने दूंगा.’