दिल्ली AQI बहुत खराब, पंजाब में पराली जलाने के मामलों को लेकर सेटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं ,

Delhi Pollution: पराली का धुआं बन रहा प्रदूषण का फैक्टर? ‘बहुत खराब’ हो गई दिल्ली-NCR की हवा Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके का AQI 343 दर्ज किया गया जबकि आरके पुरम में 335 और बवाना में 334 दर्ज किया गया S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन। धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *