जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है…कांग्रेस को बुरी लगेगी प्रमोद कृष्णम की ये बात I sbharat I pmmodi #aachayaparmodkrishnam #sbharat #hindinews #latestnews #pmmodi #ajayrajput #cmyog #kalkidhan कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी ऐसे क्षण आते हैं। जब शब्द खो जाते हैं। वाणी थम जाती है। शबरी के पास बेर थे। हमारे पास आपके स्वागत को कुछ नहीं है। पीएम ने मंच पर पहुंचकर हास्य भाव में आचार्य प्रमोद कृष्णम से कहा कि अच्छा हुआ आपने कुछ दिया नहीं। वरना आज वीडियो बन जाते, सुदामा को कृष्ण ने जो दिया वो सुप्रीम कोर्ट चला जाता।