Mayawati के साथ State House कांड था, Swati Maliwal के साथ CM House कांड है, sbharat #SudhanshuDwivedi #arvindkejriwal #kejriwal #sbharat #hindinews #ajayrajput #latestnews #swatimaliwal #cmhouse #bjppressconference #bjp Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने CM केजरीवाल पर कई आरोप लगाए. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज (21 मई) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना पार्टी की असलियत को उजागर करती है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी कई ऐसे सवाल है, जो दिल्लीवासियों के मन में आ रहे हैं. बिना अपॉइंटमेंट लेने पर क्या ऐसा करेंगे दिल्ली सीएम सुधांशु त्रिवेदी ने CM केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा हर मुख्यमंत्री के हर दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी होता है. यदि आप मुख्यमंत्री आवास में नहीं थे तो उस दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी कर दीजिए या तो इस बात को स्वीकार करिए कि आप आवास में थे और मिलना नहीं चाहते थे. उन्होंने आगे कहा, आप अपॉइंटमेंट लिस्ट को जारी कर दीजिए और बता दीजिए कि आपका उनके साथ कोई अपॉइंटमेंट ही नहीं था. अगले सवाल में उन्होंने कहा कि अगर अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे आ गई.