महिलाओं को 2500, फ्री सिलेंडर, 5 रुपये में भरपेट भोजन. गर्भवती महिलाओं को 6 पौष्टिक आहार किट और 30 हजार रुपए प्रति माह @Sakriya.Bharat #bjpsankalppatra #bjpmanifesto2025 #jpnadda #latestnews #ajayrajput #sbharat #sakriyabharat #hindinews #pmmodi #delhielection #arvindkejriwal #congress #aamaadmiparty #bjp दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को कैश से लेकर फ्री सिलेंडर और 5 रुपये में भरपेट भोजन तक, कई वादे किए हैं.केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना लागू नहीं करने के लिए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और सत्ता में आने पर इसे लागू करने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है.