दिल्ली के अति सुरक्षित क्षेत्र प्रगति मैदान टनल लूट (Pragati Maidan Tunnel Heist) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को मंगलवार को ही पकड़ लिया था. पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही और पूछताछ के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर शेष दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह से पुलिस ने प्रगति मैदान लूट के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में बेलगाम बदमाशों द्वारा लूट की यह घटना 24 जून 2024 की रात की है. लूट के आरोप में गिरु्तार सभी चार आरोपियों ने प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. इस घटना की वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. इस मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की सूचना के आधार पर अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.