Maha Metro In Nagpur: NDA सरकार में सबसे ज्यादा किसी विभाग की चर्चा होती है तो वो है सड़क परिवहण मंत्रालय…इस क्षेत्र में काफी तेजी से काम हुआ है…देश के कौने-कौने तक सड़कों का चौड़ीकरण और विस्तार किया गया है…कुछ दिन पहले ही सबसे तेज सड़क बनाने को लेकर NHAI का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था….अब नितिन गडकरी ने एक और इतिहास रच दिया है….