My statement on Ambedkar was distorted, Amit Shah hinted at legal action against Congress@Sakriya.Bharat


38 views Dec 19, 2024 #hindinews #amitshah #babasahebambedkar
आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा, अमित शाह ने दिए कांग्रेस पर लीगल एक्शन के संकेत@Sakriya.Bharat
#babasahebambedkar #amitshah #sbharat #ajayrajput #hindinews #sakriyabharat #latestnews #pmmodi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कांग्रेस के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्‍यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, वो अत्‍यंत निंदनीय है. साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस पर लीगल एक्‍शन के भी संकेत दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस संविधान विरोधी पार्टी है और उसने कई बार बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा वक्‍ताओं ने संसद में संविधान की रचना और संविधान के मूल्‍यों पर अनेक उदाहरण सामने रखे और इससे तय हो गया कि कांग्रेस आंबेडकर विरोधी पार्टी है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्‍यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान भाषण दिया था, जिसे लेकर के कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्‍होंने आंबेडकर का अपमान किया है.

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई."

आंबेडकर को हाशिये पर धकेलने का प्रयास : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने फिर एक बार अपनी पुरानी पद्धति को अपनाकर, बातों को तोड़-मरोड़कर और सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया है. संसद में चर्चा के दौरान ये सिद्ध हो गया कि बाबा साहेब अंबेडकर का कांग्रेस ने किस तरह से पुरजोर विरोध किया था. बाबा साहेब के न रहने के बाद भी किस प्रकार से कांग्रेस ने उन्हें हाशिये पर धकेलने का प्रयास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *