अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भी दिल्ली और पंजाब में हो रहे कामों को पसंद कर रही है. अभी तक बाकी पार्टियों की सरकारें सरकारी महकमों को ये कहकर प्राइवेट करती थीं कि बहुत घाटा हो गया, सरकार से चल नहीं रहा, इस लिये प्राइवेट कर रहे हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को शानदार चलाने के बाद अब पंजाब में प्राइवेट थर्मल प्लांट को हमारी सरकार खरीद रही है. प्राइवेट से ज़्यादा सस्ती बिजली बना कर दिखाएंगे. मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है, घर के खर्चे नहीं चलता, क्योंकि इन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है. जनता के सामने रखी 7 फ्री की रेवड़ी केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है. 1- मुफ़्त और 24 घंटे बिजली 2. मुफ़्त और साफ पानी 3. मुफ़्त तीर्थ यात्रा 4. महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर 5. शानदार स्कूल बनाकर मुफ्त शिक्षा 6. शानदार मोहल्ला क्लिनिक-अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज 7. युवाओं के लिए 12 Lakh रोजगार का इंतजाम