Kejriwal canceled the ticket of jailed Naresh Balyan, who made him the candidate from Uttam Nagar@SBharat

जेल गए नरेश बाल्यान का केजरीवाल ने टिकट काटा, उत्तम नगर से किसे बनाया उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट जारी जारी दी। पार्टी ने इस बार 20 विधायकों के पत्ते काट दिए हैं। इनमें उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बाल्यान भी शामिल हैं। बाल्यान अभी मकोका मामले में जेल में बंद हैं। पार्टी ने इस सीट पर उनकी पत्नी को मौका दिया है।जेल गए नरेश बाल्यान का केजरीवाल ने टिकट काटा, उत्तम नगर से किसे बनाया उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी जारी दी। पार्टी ने इस बार 20 विधायकों के पत्ते काट दिए हैं। इनमें उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बाल्यान भी शामिल हैं। बाल्यान अभी मकोका मामले में जेल में बंद हैं। पार्टी ने इस सीट पर उनकी पत्नी को मौका दिया है। आम आदमी पार्टी ने उत्तम नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक नरेश बाल्यान का पत्ता काटकर उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को यहां से टिकट दिया है। नरेश बाल्यन ने यहां से 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। 2015 में बाल्यान ने बीजेपी के उम्मीदवार पवन शर्मा को 30 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। वहीं, 2020 के चुनाव में बाल्यान ने बीजेपी के कृष्ण गहलोत को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। बता दें कि एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। ऑडियो क्लिप में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से बाल्यान की बातचीत करने की बात सामने आई थी। हालांकि इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन उसी समय उन्हें मकोका के तहत फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल वह जेल में बंद हैं। नरेश बाल्यान ने पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”मेरे माता-पिता से लेकर मैं या मेरा परिवार या मेरे परिवार का हर सदस्य ने हमेशा आप लोगों की सेवा की है। आप लोगों ने भी बाल्यान परिवार को हमेशा से प्यार , समर्थन और सम्मान दिया है। आज आम आदमी पार्टी ने पूजा नरेश बाल्यान जी को उत्तमनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। मैं उत्तमनगर विधानसभा के सभी निवासियों, माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी एवं सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी से वादा करता हूं कि हमेशा की तरह आप सभी की सेवा निरंतर जारी रहेगा और आप सभी अपना विश्वास बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *