Mohan Bhagwat On Swami Prasad Maurya: बिहार से शुरु होकर यूपी तक पहुंचे रामचरित मानस विवाद में अब नया कांड जुड़ गया है. जाति पर चल रहे हंगामे के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान सबको उलझा गया है. इसकी राजनीतिक व्याख्या किसके लिए फायदेमंद होगी किसलिए लिए नुकसानदायक इसका कैलकुलेशन भी शुरू हो गया है. दरअसल मोहन भागवत ने जाति प्रथा को पंडितों से जोड़ दिया है. पंडितों से उनका क्या मतलब था इसे बताने के लिए संघ के प्रवक्ता आगे आए और पंडित का अर्थ विद्वान बताया.