Farmer Protest:किसान संगठनों ने MSP पर सरकार से कोई बात ही नहीं की, Gurnam Singh Chaduni I SBharat I ,,#sbharat #hindinews #latestnews #pmmodi #gurunamsingh भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी नहीं मिल रहा है। बाजरे पर एमएसपी नहीं, बल्कि भावांतर है। वहीं सरसों व कपास पर भी एमएसपी नहीं मिल रहा है। सूरजमुखी का पिछले साल जो हाल हुआ वह सबके सामने है। उन्होंने राकेश टिकैत के बयान किसानों को राजनीति में नहीं आना चाहिए पर भी तंज कसते हुए कहा कि किसान की वोट 65 फीसदी है। ऐसे में किसान को राजनीति में नहीं आने की बात कहना किसान को अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। गुरनाम चढूनी रविवार को सोनीपत में भारतीय किसान यूनियन के शुरू किए गए नए कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार पर आरोप लगाया कि अभी तक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुकदमे भी वापस नहीं लिए गए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन कृषि कानून में भी गड़बड़ी की आशंका नजर आ रही है। जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन आगामी दिनों में एक बड़ी रणनीति बनाकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी। गुरनाम सिंह चढूूनी ने एलान किया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी पार्टी की खिलाफत करेंगे। पार्टी को हराने का काम किया जाएगा। राकेश टिकेत पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी। कई चुनाव लड़े थे। जब अंगूर तक मुख नहीं पहुंचा तो अंगूर खट्टे हो गए, यानी उनकी जीत नहीं हुई तो अब वह दूसरों को राजनीति में ना आने की सलाह दे रहे हैं।