Delhi Politics अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो 70 साल में हो गई होती

Guru Gobind Singh Indraprastha University: दिल्ली की गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैम्पस का गुरुवार (8 जून) को उद्घाटन किया गया. इस कैम्पस का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने साथ मिलकर किया. हालांकि इस उद्घाटन को लेकर काफी विवाद भी रहा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भाषण देने के लिये आए, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे सीएम के सान्निध्य में इस कैम्पस के उद्घाटन का मौका मिला. 2014 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी आधारशिला रखी. इस कैम्पस की लागत 378 करोड़ है, जिसमें से 346 करोड़ यूनिवर्सिटी ने खुद से दिया है. जो अपने आप में एक मिसाल है, दिल्ली सरकार ने 41 करोड़ अपनी तरफ से सैंक्सन किया था. उपराज्यपाल ने कहा कि अन्य यूनिवर्सिटी को इस यूनिवर्सिटी से सीख लेनी चाहिए. हमें स्टूडेंट को अंधकार से लड़ने की शक्ति देना है. हवा को यह चुनौती होनी चाहिए.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाषण देने के लिये आए. अरविंद केजरीवाल के भाषण के कुछ ही देर बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्री राम और झूठ-झूठ के नारे लगाए. जिसके बाद केजरीवाल ने कहा मेरी विनती है, ये लोकतंत्र है 5 मिनट मेरी बात सुन लो, पसंद न आए तो बाद में नारे लगा लेना. मैं तो अच्छी बातें ही कर रहा हूं कोई गाली-गलौज भी नहीं कर रहा.