Delhi में राष्ट्रपति शासन की दस्तक, दिल्ली से केजरीवाल सरकार की छुट्टी, दिल्ली में संवैधानिक संकट

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सबसे बड़ा संकट आ गया है…आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं…क्योंकि बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है और राष्ट्रपति ने इस पर होम मिनिस्ट्री को कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है…तो क्या चुनाव से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है…केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे तो सरकार बर्खास्त हो जाएगी और समय से पहले ही चुनाव हो जाएगा…क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में. The biggest crisis has come upon the Kejriwal government of Delhi… Aam Aadmi Party’s problems have increased… because BJP MLAs have demanded the President to dismiss the Kejriwal government and the President has issued an order to the Home Ministry to take action on this… so is President’s rule going to be imposed in Delhi before the elections… if Kejriwal does not resign then the government will be dismissed and elections will be held before time… what is the whole matter, see in this report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *