Drive a bulldozer to my house, I will cut it down like a goat. How did the person who threatened CM Yogi plead?
मेरे घर बुलडोजर चला कर दिखाएं, बकरे की तरह काट दूंगा. सीएम योगी को धमकी देने वाला कैसे गिड़गिड़ाया #sbharat #hindinews #pmmodi #ajayrajput #latestnews #cmyogi #yogiadityanath #uppolice प्रयागराज के एक युवक शमीम उर्फ बबलू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शमीम कहता नजर आ रहा है कि अगर योगी ने उसके घर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की तो वह उन्हें बकरे की तरह काट देगा। पुलिस की एक टीम शमीम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।