मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से भले ही मौसम में ठंडक घुल गई है लेकिन जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी का नाम लिए बिना तीखा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई कांग्रेस की पांच गारंटी पर बात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी में ने कहा, “अगर आपको विपक्षी पार्टियों के परिवार का भला करना है तो आप उनको वोट दीजिए, लेकिन अगर आपको अपने परिवार का भला करना है तो आप बीजेपी को वोट दीजिए.” इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधी दलों के नेताओं और उनके बेटे-बेटियों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं. अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है. मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी. जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा.”