Kapoor Family Met PM Modi: शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है. इसके लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए पहुंचे थे. कपूर फैमिली की पीएम नरेंद्र मोदी संग मुलाकात के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. एक वीडियो में देखा गया कि रणबीर कपूर बता रहे हैं कि पिछले हफ्ते जो हमारा व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप है उसमें हम सिर्फ ये ही डिसाइड कर रहे हैं कि कैसे हम आपको संबोधन करेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी. रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रही हैं कि क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं. तो इस पर पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं भी आपके परिवार से हूं आपको जो मर्जी हो वो बोलिए.’ इसके बाद रीमा जैन ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ बोलने की कोशिश करती हैं और अटकने लगती हैं. ये सुनते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में बोलते हैं ‘कट’. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.