35 तारीख तक, सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे, AAP विधायक पर भड़कीं स्वाति मालीवाल @SBharat #NareshBaliyan #sbharat #sakriyabharat #hindinews #latestnews #ajayrajput #arvindkejriwal #uttamnagar #SuwatiMaliwal #himamalni स्वाति मालीवाल लगातार दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं। एक बार फिर उन्होंने वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी के विधायक पर हमला बोला है। उन्होंने उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़कों की मरम्मत की बात करते नजर आ रहे हैं। स्वाति मालीवाल का दावा है कि इसी दौरान नरेश बाल्यान ने एक महिला विरोधी बयान दिया है जिसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बाल्यान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का कहना है कि “सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे”। इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा करें वो कम है।