जनकपुरी में औचक निरीक्षण पर पहुंची आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कूड़े के ढेर की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मेयर शैली ओबरॉय को चेतावनी दी कि कूड़ा हटाने के निर्देश दें, वरना उनके घर के बाहर फेंका जाएगा।दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हमेशा अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर होते देखा गया है। वह बीच-बीच में दिल्ली सरकार पर ही सवाल उठा देती हैं। इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल आज जनकपुरी पहुंची। औचक निरीक्षण पर पहुंची स्वाति ने पूरी सड़क पर फैले कूड़े के ढेर को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा। स्वाति ने कहा कि जो खुद की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करते हैं, उनके राज में गाय प्लास्टिक और कूड़ा खा रही हैं। उन्होंने एक मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है।आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल जनकपुरी में लगे कूड़े के ढेर देख भड़क गईं। स्वाति जनकपुरी में अचानक व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची थीं। स्वाति ने कहा कि रोड पर कूड़े के ढेर लगे हैं, जनता की जिंदगी मुश्किल हो गई है। स्वाति ने आगे कहा कि जो खुद की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करते हैं उनके राज में गाय प्लास्टिक और कूड़ा खा रही है। इसके अलावा स्वाति ने मेयर शैली ओबरॉय को चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़ा हटाओ वरना आपके घर के बाहर फेंकने आऊंगी।