विपक्ष के हर दांव की काट… योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की पीछे की वजह क्या? SBharat #akhileshyadav #cmyogi #castecensus #agra #durgadas #uttarpradesh #yogiadityanath #UPCM #bjp #narendramodi #doubleenginesarkar #aachayaparmodkrisnen #AacharyaPramodKrishnan #sbharat #hindinews #latestnews #sakriyabharat #ajayrajput सीएम योगी ने बयान में जिक्र बांग्लादेश का है. लेकिन फिक्र उत्तर प्रदेश की है. ऐसे में दस्तक देता सियासी सवाल है कि क्या योगी आदित्यनाथ ने हिंदू हित की उस नब्ज को दोबारा थाम लिया है, जिसके जरिए विपक्ष के हाथों चढ़ाए गए जाति के सियासी बुखार को नापकर इलाज किया जा सकता है? बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. शेख हसीना के कुर्सी से हटने के बाद ये सच है कि अत्याचार और भी ज्यादा बांग्लादेश के हिंदुओं पर हुआ है. अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताजा बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारा दिया ‘बंटेंगे तो कटेंगे’. संदर्भ बांग्लादेश के हालात का देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंटना नहीं है, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे. मकसद है जाति में बंटे वोट को वापस धर्म के आधार पर जोड़ने का. कहा जाने लगा कि ये वो नारा है जो धर्म के मुकाबले जाति से होती सियासी टक्कर में बीजेपी को पीछे कदम खींचने से रोक सकता है.