Suwati Maliwal:यमुना हमारी मां, यमुना आज वेटरिनेटर पर,केजरीवाल की डुबकी लगाने वाले वादे पर कसा तंज

Suwati Maliwal:यमुना हमारी मां, यमुना आज वेटरिनेटर पर,केजरीवाल की डुबकी लगाने वाले वादे पर कसा तंज SBharat #Swatimaliwal #rajyasabha #rajyasabha #rajyasabhaspeech #ArvindKejriwal #Manishsisodiya #aamaadamiparty #Yamunanadi #Yamuna #sbharat #sakriyabharat #ajayrajput #hindinews #latestnews #arvindkejriwal स्वाति मालीवाल ने कहा कि यमुना की लंबे समय से पूजा की जाती रही है, लेकिन आज 22 नाले नदी में गिरते हैं और रोजाना 238 मिलियन गैलन सीवेज इसमें डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि नदी में पानी से ज्यादा जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई देता है.Parliament Session 2024: संसद के सत्र में स्वाति मालीवाल ने यमुना के प्रदूषण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई नालों का पानी यमुना में गिर रहा है और यह प्रदूषित हो रही है. आम आदमी पार्टी की नेत्री स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में यमुना के प्रदूषण का मुद्दा संसद में उठाया और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाया. स्वाति मालीवाल को अब विपक्षी बीजेपी का समर्थन मिल रहा है. स्वाति ने राज्यसभा में कहा कि यमुना मां वेंटिलेटर पर है. स्वाति मालीवाल ने कहा, ”बहुत दुख की बात है कि हमारी नाकामी की वजह से यह नदी (यमुना) नाले में तब्दील हो गई है. इस नदी की सदियों से पूजा होती आई है लेकिन आज 22 नाले इस नदी में गिरते हैं. 238 मिलियन गैलन अनट्रीटेड सीवेज हर दिन इस नदी में डाला जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि इस नदी में जहरीला झाग ज्यादा और पानी कम दिखती है.इसका छोटा सा अंश दिल्ली से गुजरता है. लेकिन उसी अंश में 76 प्रतिशत यमुना प्रदूषित होती है.” स्वाति ने आगे कहा, ”55 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत है और जिसमें दिल्ली में केवल 35 ही हैं और उसमें 22 तो स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं हैं. हर दिन दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से फैक्ट्री और उद्योग हैवी मेटल और टॉक्सिक केमिकल नदीं में बहाती हैं जिससे हमारी जिंदगी में जगह घोला जा रहा है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.” S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *