Delhi NCR Rain : SP सांसद रामगोपाल यादव के घर हुआ जलभराव NDMC पर भड़के, गोद में उठा लेकर गए लोग, #delhincrrain #ramgopalyadav #sbharat #sakriyabharat #livenews #hindinews #latestnews #arvindkejriwal #ajayrajput Ram Gopal Yadav News: दिल्ली में शुक्रवार तड़के हुए मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. यही नहीं दिल्ली के वीवीआईपी इलाके भी पानी से सराबोर नजर आए. भारी बारिश के चलते लोधी रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के सरकारी आवास में भी पानी भर गया, जिसके बाद संसद जाने के लिए स्टाफ उन्हें गोद में उठाकर कार तक ले गया. दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में शामिल लोधी रोड पर भी पानी लबालब भर गया. नालियां बंद होने की वजह से सड़कें नहर बन गई. सड़क का सारा पानी सपा सांसद रामगोपाल यादव के सरकारी आवास में भी भर गया. ऐसे में राम गोपाल यादव का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया. गोद में बाहर लाते दिखा स्टाफ सपा सांसद के घर में घुटनों तक सड़क का पानी भर गया था. जिसकी वजह से उनके संसद तक जाने के लिए दिक्कत हुई. जिसके बाद उनका स्टाफ उन्हें गोद में उठाकर घर के बाहर गाड़ी तक ले गया और गाड़ी में बिठाया. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनका स्टाफ गोद में उन्हें उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामले पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने सफाई दी कि सारी नालियां चोक हो गई हैं जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही. एनडीएमसी को पता है कि कहां पर हमेशा ब्लॉकेज होती है बावजूद इसके समय से सफाई नहीं होती और इस तरह के हालात बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर कई बड़े नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों के आवास है बावजूद इसके ये हाल है. वहीं गोद में बाहर आते रामगोपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उन पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- लोगों का शोषण ही तो समाजवाद है.