जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तान कहकर संसद में कर दिया हंगामा,’अगर वे जय भारत कहते तो…’, फिलिस्तीन का नारा लगाने पर ओवैसी पर भड़के TDP सांसद #breakingnews #AsaduddinOwaisiOathRow #asaduddinowaisi #livenews #parliamentsession #bignews #trending Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (25 जून) को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में नारा लगाते हुए ‘जय फिलिस्तीन’ कह दिया. इसे लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है और बात उनकी लोकसभा सदस्यता जाने तक पर आ चुकी है. ओवैसी को सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित करने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है. हैदराबाद से रिकॉर्ड पांचवीं बार सांसद चुने गए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी. शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया. ओवैसी के इस नारे के बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के शपथ का सिर्फ मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है. S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन। धन्यवाद 🙏