Delhi water crisis:aap सिर्फ टैंकर माफिया को खुश कर रही है, अनशन पर बैठी Atishi, Shazia Ilmi I SBharat I #shaziailmi #aap #bjp #bjpvsaap #arvindkejriwal #kejriwalbailnews #sbharat #hindinews दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर मचे घमासान के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनशन पर बैठी हैं। आज उनके अनशन का दूसरा दिन है । इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह वहां मौजूद हैं। दिल्ली में अनशन कर रहीं जल मंत्री आतिशी के अनशन स्थल पर हंगामा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि DTC के पूर्व मार्शलों ने प्रदर्शन किया है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को अनशन स्थल से हटाया। Delhi’s Water Minister Atishi is on a fast amid the brouhaha over water shortage in Delhi. Today is the second day of his fast. During this time, AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh is present there. There has been an uproar at the site of Water Minister Atishi’s fast in Delhi. It is being claimed that former marshals of DTC have demonstrated. The police removed the protesting people from the fast site.