सागरपुर से प्रदूषित पानी की बोतल लेकर CM आतिशी के आवास पहुंची स्वाति मालीवाल, ये तो नमूना है, टैंकर लेकर आऊंगी @Sakriya.Bharat #Suwatimaliwal #sbharat #sakriyabharat #cmaatishi #aatishimarlena #arvindkejriwal #ajayrajput #hindinews #latestnews #pmmodi Swati Maliwal Arrives Delhi CM Atishi Residence: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को प्रदूषित पानी की बोतल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पानी को सीएम आवास के चारों तरफ फेंका। उन्होंने दावा किया कि यही पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है। स्वाति ने कहा कि 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा… वो काला पानी जो मैं लेकर आई हूं-उसको लेकर उन्हें कोई शर्म नहीं है, क्या दिल्ली इसे पिएगी? मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी- ये तो बस एक नमूना था। अगर पंद्रह दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी।