नोएडा: उत्तर प्रदेश की कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में गांजा खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में शहर के एक अपार्टमेंट में चल रही अत्याधुनिक गांजा फैक्ट्री को पकड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घर के अंदर ही गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी डार्क वेब के माध्यम से इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई करता था, जो इस मामले को और भी गंभीर बना देता है।बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्श्वनाथ सोसाइटी में एक फ्लैट से प्रीमियम गांजे (ओजी) की खेती करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की इनडोर फार्मिंग अपराध की एक नई प्रवृत्ति है। इसमें अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैटों का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थों की खेती कर रहे हैं।