कांग्रेस वर्कर गांधी परिवार को भगवान मानना बंद करें। पार्टी में गांधी परिवार के अलावा और कोई लीडरशिप नहीं है, ऐसी सोच और चापलूसी बंद होगी, तभी कांग्रेस की हालत सुधर सकती है। कांग्रेस में बूथ लेवल से लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी AICC में अभी लोकतंत्र नहीं है। जब तक इसमें सुधार नहीं होंगे, पार्टी में डिक्लाइन बंद नहीं हो सकता।’ ये बातें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कही हैं। शर्मिष्ठा अपनी किताब ‘प्रणब, माय फादरः ए डॉटर रिमेंबर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। शर्मिष्ठा ने कहा, ‘बाबा राहुल गांधी के आलोचक नहीं थे, लेकिन वे उन्हें पॉलिटिक्स के लिए फिट नहीं मानते थे। उनका मानना था कि राहुल पॉलिटिक्स के लिए अभी मेच्योर नहीं हैं।’