Rahul Gandhi : ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बताया नाच गाना, भड़क उठे संत @Sakriya.Bharat #RahulGandhi #RajuDas #MehnatShashiKantDas #NityanandAacharyapithadhishwar #ShriMahantRavindraPuri #RamMandirPranpratishtha #Ayodhya #Congress #sbharat #hindinews #latestnews #sakriyabharat #ajayrajput #cmyogi #pmmodi अयोध्या: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए राहुल ने इस साल जनवरी में अयोध्या में हुए राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नाच-गाना करार दिया है। इसको लेकर साधु-संतों ने आक्रोश जताते हुए राहुल और कांग्रेस पर हमला बोला है।