New ITPO Complex: नया प्रगति मैदान हुआ वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी ने की ITPO कॉम्प्लेक्स में पूजा, श्रमजीवियों का किया सम्मान Pmmodi performs lokarpun puja for IECC complex at pragati maidan, Delhi #IECCComplex #pragatimaidan #newdelhi #pmmodi #g20 #g20summit #g20summit2023 #g20leaderssumit #sbharat #sakriyabharat #ajayrajput New ITPO Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (26 मई) को सुबह नई दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां नए बनकर तैयार हुए भव्य आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के हवन और पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बुधवार शाम को साढ़े छह बजे नए प्रगति सेंटर का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. हवन और पूजा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉम्प्लेक्स तैयार करने में जुटे मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्रमिकों से बात भी की. केंद्र सरकार ने प्रगति मैदान को नया रूप देने के लिए लगभग 2700 रुपये की लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. आईटीपीओ का नया कॉम्प्लेक्स आने वाले सितम्बर में जी-20 के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. सुबह के हवन पूजन के बाद शाम को एक बार फिर कार्यक्रम होगा, जहां प्रधानमंत्री नए भवन का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं. इस दौरान करीब एक हजार लोगों आमंत्रित किया है. इसके साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है.