Kailash Gehlot: BJP में शामिल हुए कैलाश, ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी@Sakriya.Bharat

Kailash Gehlot: BJP में शामिल हुए कैलाश, ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी@Sakriya.Bharat #sbharat #hindinews #sakriyabharat #ajayrajput #latestnews #arvindkejriwal #pmmodi #kailashgahlot #bjp #sanjaysingh नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सदस्यता दिलाई है। वहीं इस दौरान दिल्ली भाजपा के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे।इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने आजतक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें मुझे सुनने में आ रही है कि मैंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी और दवाब में किया ये गलत है। यह निर्णय एक दिन का नहीं है। हजारों लोग अन्ना के आंदोलन के बाद एक विचारधारा से जुड़े, मेरा राजनीति में आने का मकसद लोगों की सेवा करना है। लेकिन जिन मूल्यों के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की उनका पतन देखा तो मैं दंग रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *